Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

मोदी सरकार की शपथ के दोरान बैकग्राउंड मैं दिखा 'रहस्यमय' जानवर कोन था, पता चल गया.

 सोशल मीडिया पर एक विडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है की शपथ ग्रहण समारोह के दोरान राष्ट्रपति भवन मैं एक 'रहस्यमय' जानवर दिखा था.वह राष्ट्रपति भवन मैं मोदी सरकार 3.0 के शपथ समारोह का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विडियो वायरल होने के बाद लोग तरह - तरह की बाते बना रहे है. कोई इसे ' जंगली बिल्ली' तो कोई ' तेंदुवा' बता रहा है. अब इसे लेकर दिल्ली पुलिस का बयान आया है. पुलिस ने बताया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा है जानवर जंगली नहीं है, बल्कि एक घरेलू बिल्ली है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने X पर पोस्ट कर लिखा, '' कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हेंडल कल रास्ट्रपति  भवन मैं आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव टेलीकास्ट के दोरान खिंची गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे है. दावा कर रहे है की यह एक जंगली जानवर है. यह सच नहीं है, कैमरे मैं केद हुए जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है. कृपया एसी अफवाहों पर ध्यान ना दे.'' वायरल वीडियो उस वक्त का है जब समारोह के दौरान उत्तराखंड के अ...